सारे कमरे में अंधेरा बस एक ही कोने में उजाला है, ये मुझे जलाने का तुमने नायाब तरीका निकाला है, मैं अपने दिल की बातें बस तुमसे ही कह देता हूं, यूं तो हर शख्श से मैं मिलता भी नहीं. यह मत समझना कि तुम मुझसे नाराज हो तो मैं अपने दिल की बातें तुमसे कहून्गा नहीं..और डिप्रेशन में आ जाऊंगा. नहीं..बिल्कुल नहीं.. तुम भले ही मुझसे नाराज हो जाओ लेकिन मैं तुम्हारी तस्वीर से अपने दिल की भड़ास निकाल देता हूं. !! मैं कभी डिप्रेशन में नहीं आ सकता !! #depression #vkviraz #kapilnayyar #rohitsurya #anshulatripathi #anshultripathi