तुमने चल दी चाल अपने हिस्से की, दांव एक लगाना मेरा भी बाकी हैं तुमने देखा है आगाज़ मेरी मोहब्बत का, अंजाम-ए-नफरत तुम्हे दिखाना अभी बाकी है। तुमने देखा होगा सबको मुझे पढ़ते हुए, ग़ज़ल में मेरी तौहीन तुम्हे,तुम्हारी सुनाना अभी बाकी है और मैंने देखा है मुझे जीत कर हारते हुए, इस हार को फिर से जीत बनाना अभी बाकी है.... तुमने चल दी चाल अपने हिस्से की.... #ripple19 #revenge #26-26 #dilliwalishayar #changed