जब हम परिपक्व(mature) होने की अवस्था में आ जाते हैं तो सब कुछ नोटिस करने लगते हैं| यह एक अवस्था है, जो सबके साथ होती है| फर्क इतना है कोई इससे इतना सीख जाता है कि सब बदल सकता है| और कोई इसे अपना लेता है और करप्ट बन जाता है|| #Thematureness.