फिर एक नया सवेरा जिसमें है ईश्वर का रहता बसेरा दूर कर अंधेरा जीवन में उज्ज्वल नया सवेरा सूरज किरणों संग हवाओं से महकता सवेरा रात जो देखे ख्वाब उसको पूरा करता सवेरा सब पर मुस्कान हो खिला हो हर एक चेहरा सबके मन में दीप जले मन का दूर हो अंधेरा खुला आसमान पंछी उड़ते दूर गगन उम्मीद का नया सवेरा धीरज धरो मन में फिर होगा उज्ज्वल नया सवेरा। #similethougths #yqhindi #yqdidi #yourquotes #yqbaba #yourquotesdidi