हमारे घर की परी वह नन्ही सी गुड़िया है हमारे घर की परी उसके आने से हमारे घर में खुशियां है भरी वह परी मेरी बड़ी बहन है ,बड़ा मुझे डांट थी पर क्या करूं मैं भी तो उसे कम ना सताती उसकी एक मुस्कुराहट से हमारे घर में रौनक है लग जाती उसके साथ होने से हर कमी पूरी हो जाती मेरी बड़ी बहन है, है वह सबसे प्यारी जितना सुंदर काम करती वह उतनी ही है वह न्यारी वह मुझसे नाराज हो तो रोना आता है पर जब वह प्यार से सीने से है लगाती तब सब सोना लगता है उसकी आवाज है जैसे बगिया की फुलवारी और मैं जानती हूं मैं उसकी छोटी बहन हूं उसको सबसे दुलारी -सोनल गुप्ता #eldersister #sister