Nojoto: Largest Storytelling Platform

हमारे घर की परी वह नन्ही सी गुड़िया है हमारे घर क

हमारे घर की परी

वह नन्ही सी गुड़िया है हमारे घर की परी
उसके आने से हमारे घर में खुशियां है भरी

वह परी मेरी बड़ी बहन है ,बड़ा मुझे डांट थी
पर क्या करूं मैं भी तो उसे कम ना सताती

उसकी एक मुस्कुराहट से हमारे घर में रौनक है लग जाती
उसके साथ होने से हर कमी पूरी हो जाती

मेरी बड़ी बहन है, है वह सबसे प्यारी
जितना सुंदर काम करती वह उतनी ही है वह न्यारी

वह मुझसे नाराज हो तो रोना आता है
पर जब वह प्यार से सीने से है लगाती तब सब सोना लगता है

उसकी आवाज है जैसे बगिया की फुलवारी
और मैं जानती हूं मैं उसकी छोटी बहन हूं उसको सबसे दुलारी

-सोनल गुप्ता #eldersister #sister
हमारे घर की परी

वह नन्ही सी गुड़िया है हमारे घर की परी
उसके आने से हमारे घर में खुशियां है भरी

वह परी मेरी बड़ी बहन है ,बड़ा मुझे डांट थी
पर क्या करूं मैं भी तो उसे कम ना सताती

उसकी एक मुस्कुराहट से हमारे घर में रौनक है लग जाती
उसके साथ होने से हर कमी पूरी हो जाती

मेरी बड़ी बहन है, है वह सबसे प्यारी
जितना सुंदर काम करती वह उतनी ही है वह न्यारी

वह मुझसे नाराज हो तो रोना आता है
पर जब वह प्यार से सीने से है लगाती तब सब सोना लगता है

उसकी आवाज है जैसे बगिया की फुलवारी
और मैं जानती हूं मैं उसकी छोटी बहन हूं उसको सबसे दुलारी

-सोनल गुप्ता #eldersister #sister
sonalgupta2503

Sonal Gupta

New Creator