Nojoto: Largest Storytelling Platform

बारिश की बूँद सी थी वो, उसके आने की आहट से ही दिल

बारिश की बूँद सी थी वो, 
उसके आने की आहट से ही दिल खुश हो जाता था, 
मैं कोई अकेला ना था,
हर कोई उसकी बारिश मे भीगना चाहता था,
यूँ तो कई दफा बारिश मे भीगा था मैं, 
पर उसकी एक बूँद मे डूब जाना चाहता था, 
मेरे हर इंतज़ार से वाक़िफ़ थी वो, 
मेरे घर से निकलते ही उसकी दस्तक का आना होता था,
हर दिन भीगता रहा मैं,
उस अनकही मोहब्बत की बारिश मे, 
रात मे नींद आती थी, 
अगली सुबह की मुलाकात की ख्वाईश मे,
एक रोज़ वो बारिश भी रो पड़ी, 
मुझे दूर जाने की बात से, 
क्या करते मुकद्दर को शायद यही मंजूर था, 
उसकी मोहब्बत की बारिश मे, 
मेरा भीगना बस यहीं तक था.....

©Dia #sanghvi
#apart
बारिश की बूँद सी थी वो, 
उसके आने की आहट से ही दिल खुश हो जाता था, 
मैं कोई अकेला ना था,
हर कोई उसकी बारिश मे भीगना चाहता था,
यूँ तो कई दफा बारिश मे भीगा था मैं, 
पर उसकी एक बूँद मे डूब जाना चाहता था, 
मेरे हर इंतज़ार से वाक़िफ़ थी वो, 
मेरे घर से निकलते ही उसकी दस्तक का आना होता था,
हर दिन भीगता रहा मैं,
उस अनकही मोहब्बत की बारिश मे, 
रात मे नींद आती थी, 
अगली सुबह की मुलाकात की ख्वाईश मे,
एक रोज़ वो बारिश भी रो पड़ी, 
मुझे दूर जाने की बात से, 
क्या करते मुकद्दर को शायद यही मंजूर था, 
उसकी मोहब्बत की बारिश मे, 
मेरा भीगना बस यहीं तक था.....

©Dia #sanghvi
#apart
dia1722118908847

Dia

Silver Star
New Creator