मुझमें जो कुछ बाकी है, हर सवेरे मुझे याद आता है। वो कुछ खुशबू बाकी है, जो ढलता सूरज याद आता है। वो अक्सर खाने में , रतलामी नमकीन याद आता है। वो प्यार अभी बाकी है , गजब याराना याद आता है । वो दफ़न यादें सारी है,पर मेरा शहर याद आता है । #MeraShehar #Ratlami_Madhya_Pradesh #Passion_poetry #love_to_write #Sunil_Chouhan