उस दिन वो रोते हुए लगातार बोले जा रही थी.... तू नहीं रहता है ना तो मैं बिल्कुल वैसी लड़की हो जाती हूँ जो किसी जंग में हार कर अपना सब कुछ गवां दी हो ... तेरे ना होने से महफिल के भीड़ में भी खुद को अकेला महसूस करने लगती हूं मैं ,.... फिर भी क्युं चले जाते हो तुम मुझे बार बार छोड़ कर.. हाँ मुझे गुस्सा आता है जब तू मेरा सारा fvrt Toffee छीन कर खा लेता हो तो... पर तेरे जाने के बाद पता चला कि उस Toffee में अब कोई taste ही नहीं बचा है... सुन ना अब वो सारा toffee तुम ले लेना और आइसक्रीम में भी हाफ हाफ partnership कर लूँगी..... पर फिर से छोड़ कर गये ना तो मुंह तोड़ दूँगी तुम्हारी.. सच्ची बता रही हूँ।। #NojotoQuote #Nojoto #Nojotohindi #emotionalhindi #kedar_diary #2liners #hindiquotes #Nojoto #pain #pyar#2liner #nojotowod #love