Nojoto: Largest Storytelling Platform

#PulwamaAttack तेरी मिट्टी ( new lyrics) फ़िल्म- के

#PulwamaAttack तेरी मिट्टी ( new lyrics)
फ़िल्म- केसरी 

ओ मेरी ज़मीं जो मौका मिले तो फिर से जान लुटाऊंगा
तेरी खातिर लौट के मैं जन्नत से भी वापस आऊंगा 
ओ वतना वे जो ऐसा हो हर पल हां शुक्र मनाऊंगा 
आन पे तेरी फिर मैं ये और कहता हुआ मिट जाऊंगा  

तेरी मिट्टी में मिल जावां 
गुल बनके मैं खिल जावा 
इतनी सी है दिल की आरज़ू 
तेरी नदियों में बह जावां 
तेरे खेतों में लहरावां 
इतनी सी है दिल की आरज़ू 

तेरी हर मुश्किल हर आंसू को अपने हाथों पर ले लेगा 
ये जिस्म मेरा तेरी खातिर सौ सौ ज़ख्मों से खेलेगा
ओ मुल्क मेरे तू सोच खुद ही कैसा दिलकश मंज़र होगा 
एक बार तेरी फिर अस्मत पे यूं मेरा प्यार अमर होगा 

तेरी मिट्टी में मिल जावां 
गुल बनके मैं खिल जावा 
इतनी सी है दिल की आरज़ू 
तेरी नदियों में बह जावां 
तेरे खेतों में लहरावां 
इतनी सी है दिल की आरज़ू 

ओ खुदा मेरे जो सुनता हो तो इतना करम बस कर देना 
जिसमें लिखा हो मुल्क मेरा वो सांस मुझे तुम हर देना 
इस देश के प्यारे मुखड़े पे जो फिर से हसीं मैं ला न सकूं 
जनम न देना फिर मुझको जो काम मैं इसके आ न सकूं 

तेरी मिट्टी में मिल जावां 
गुल बनके मैं खिल जावां 
इतनी सी है दिल की आरज़ू 
तेरी नदियों में बह जावां 
तेरे खेतों में लहरावां 
इतनी सी है दिल की आरज़ू 

#सादर_समर्पित #पुलवामा_शहीद_दिवस 
#केसरी
#तेरी_मिट्टी 
#सादर_समर्पित 
#अश्रुपूर्ण_श्रद्धांजलि
#PulwamaAttack तेरी मिट्टी ( new lyrics)
फ़िल्म- केसरी 

ओ मेरी ज़मीं जो मौका मिले तो फिर से जान लुटाऊंगा
तेरी खातिर लौट के मैं जन्नत से भी वापस आऊंगा 
ओ वतना वे जो ऐसा हो हर पल हां शुक्र मनाऊंगा 
आन पे तेरी फिर मैं ये और कहता हुआ मिट जाऊंगा  

तेरी मिट्टी में मिल जावां 
गुल बनके मैं खिल जावा 
इतनी सी है दिल की आरज़ू 
तेरी नदियों में बह जावां 
तेरे खेतों में लहरावां 
इतनी सी है दिल की आरज़ू 

तेरी हर मुश्किल हर आंसू को अपने हाथों पर ले लेगा 
ये जिस्म मेरा तेरी खातिर सौ सौ ज़ख्मों से खेलेगा
ओ मुल्क मेरे तू सोच खुद ही कैसा दिलकश मंज़र होगा 
एक बार तेरी फिर अस्मत पे यूं मेरा प्यार अमर होगा 

तेरी मिट्टी में मिल जावां 
गुल बनके मैं खिल जावा 
इतनी सी है दिल की आरज़ू 
तेरी नदियों में बह जावां 
तेरे खेतों में लहरावां 
इतनी सी है दिल की आरज़ू 

ओ खुदा मेरे जो सुनता हो तो इतना करम बस कर देना 
जिसमें लिखा हो मुल्क मेरा वो सांस मुझे तुम हर देना 
इस देश के प्यारे मुखड़े पे जो फिर से हसीं मैं ला न सकूं 
जनम न देना फिर मुझको जो काम मैं इसके आ न सकूं 

तेरी मिट्टी में मिल जावां 
गुल बनके मैं खिल जावां 
इतनी सी है दिल की आरज़ू 
तेरी नदियों में बह जावां 
तेरे खेतों में लहरावां 
इतनी सी है दिल की आरज़ू 

#सादर_समर्पित #पुलवामा_शहीद_दिवस 
#केसरी
#तेरी_मिट्टी 
#सादर_समर्पित 
#अश्रुपूर्ण_श्रद्धांजलि
vishalsharma5155

Vishal Sharma

New Creator
streak icon1