Nojoto: Largest Storytelling Platform

देखो चंदा मामा आए है, साथ अंधेरा लाए है। अब जल्दी

देखो चंदा मामा आए है,
साथ अंधेरा लाए है।
अब जल्दी से सो जाओ तुम,
अब निंदिया भी लाओ तुम।
फिर सुबह तुमको उठना है,
समय से उठना सोना है।
तभी स्वास्थ्य बनोगे तुम,
तभी आगे बढ़ोगे तुम।
तुमसे ही तो देश है,
जो तुमसे ही विशेष है।
मेरे देश के छोटे सिपाही हो तुम,
जो हर काम को मन से करते हो तुम।
वही तो सच्ची भक्ति होती है,
इस भक्ति में ही शक्ति होती है।
मेरे देश के बच्चे हो तुम,
मन के सच्चे बच्चे हो तुम।
देखो तुम में ईमानदारी है,
तो तुमसे दुनिया हारी है।
अब जल्दी से सो जाओ तुम,
अब निंदिया भी लाओ तुम।
देखो चंदा मामा आए है,
साथ अंधेरा लाए है।। #lollabaye
देखो चंदा मामा आए है,
साथ अंधेरा लाए है।
अब जल्दी से सो जाओ तुम,
अब निंदिया भी लाओ तुम।
फिर सुबह तुमको उठना है,
समय से उठना सोना है।
तभी स्वास्थ्य बनोगे तुम,
तभी आगे बढ़ोगे तुम।
तुमसे ही तो देश है,
जो तुमसे ही विशेष है।
मेरे देश के छोटे सिपाही हो तुम,
जो हर काम को मन से करते हो तुम।
वही तो सच्ची भक्ति होती है,
इस भक्ति में ही शक्ति होती है।
मेरे देश के बच्चे हो तुम,
मन के सच्चे बच्चे हो तुम।
देखो तुम में ईमानदारी है,
तो तुमसे दुनिया हारी है।
अब जल्दी से सो जाओ तुम,
अब निंदिया भी लाओ तुम।
देखो चंदा मामा आए है,
साथ अंधेरा लाए है।। #lollabaye