शब्दों से मेरा सम्बन्ध जैसे छूट सा रहा है, मुझसे मेरा कोई यार जैसे रूठ सा रहा है, कोशिश में है आसमा हज़ारहा बचाने की, फ़िर भी तारों से रिश्ता जैसे टूट सा रहा है , सारी ज़िन्दगी लगा दी मेने प्यार कमाने में, चुपके से ये दौलत कोई जैसे लूट सा रहा है, वो प्यार कैसा जिसमे नोक झोक ही ना हो, परअब तो कोई अदरक जैसे कूट सा रहा है, #तारोंसेरिश्ता #nirmalattri #bittikanade #pratibhatiwari #arunshukl #ravinandantiwari #sunilkumarsharma #kapilnayyar