मुलाकात नहीं होती दिन गुजरता नहीं हैं मेरा जब तू साथ नहीं होती कितना चाहता हूँ मैं तूझे टूट कर यह बात ज़ुबां से बयां नहीं होती यह किस्मत का खेल ही तो हैं तू पास हो के भी पास नहीं होती मैं तेरी चाहत में भूला हूँ सब कुछ और तू हैं कि तुझे कोई परवाह नहीं सब को नज़र आता हैं मेरा प्यार यहाँ पर तेरे दिल तक आने की कोई राह नहीं ख़ुद से नाराज़गी सी रहती है जब तुमसे बात नहीं होती #बातनहींहोती #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine #bestyqhindiquotes #yqhindishayari #yqhindipoetry #aprichit Collaborating with YourQuote Didi