एक तरफ है छूटती सांसों के साथ हारते हुए रिश्ते टूटती आशाओं से बिखरते सपने अनाथ होते बचपन दूसरी तरफ है महामारी की इस काली घटा में रह रह कर कौंधती सी इंसानियत की उजास जो विश्वास की लौ को धीमे से जलाए रखती है सब ठीक हो जाएगा सब ठीक हो जाएगा सुप्रभात लेखकों।😊 अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के इस अवसर पर हमारे #rzhindi पोस्ट पर Collab करें और अपने शब्दों से जो हमारे लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं, उनके प्रति अपने विचार प्रकट करें। #jayakikalamse #rz_नर्स #yqrestzone #yqdidi #internationalnursesday #अंतर्राष्ट्रीयनर्सदिवस #YourQuoteAndMine Collaborating with Rest Zone