ये जिंदगी तुम्हारी है जैसे चाहे तुम जिया करो प्यार हो बहार हो जिन्दगी त्योहार हो मुस्कुराते गुनगुनाते रास्तों में तुम चला करो जो कभी यूँ डर लगे तन्हा ये सफ़र लगे न कोई पास हो जिससे बातें खास हो तो गुफ़्तुगू खुद से तुम किया करो ये जिंदगी तुम्हारी है जैसे चाहे तुम जिया करो प्यार हो बहार हो जिंदगी त्योहार हो मुस्कुराते गुनगुनाते रास्तों में तुम चला करो सपनो के तुम रंग लेके ख्वाहिशों को संग लेके मुश्किलों से तुम लड़ा करो जो हार मिल गयी अगर क़दम क़दम चलो मगर ये छोटे छोटे हिस्सों में जिंदगी के किस्सों में तुम न यूँ रुका करो ये जिंदगी तुम्हारी है जैसे चाहे तुम जिया करो प्यार हो बहार हो जिंदगी त्योहार हो मुस्कुराते गुनगुनाते रास्तों में तुम चला करो ..Song completing soon ©Sarthak dev #MorningTea #sarthakdevsong #writerdev #life #firstsong