Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम बैठी रहो सामने और मैं कविता कहता रहूं तेरी

तुम बैठी  रहो सामने
और मैं कविता कहता रहूं
 
तेरी ज़ुल्फ़ों के छावं तले
अपनी उदासियां भूलता रहूं

कुछ कहूं तुम्हारी बातों पर
तुम्हारी आँखों पर कुछ कहूं

कुछ कहूं तुम्हारे होठों पर
तुम्हारे गालों पर कुछ कहूं

कुछ कहूं तुम्हारे बालों पर
तुम्हारी चाल पर कुछ कहूं

तुम मुस्कुराओं तो मैं पल भर में जी उठूं
अपने जीवन की राह में बस तुम्हारे संग चलूं


तुम बैठी रहो सामने
और मैं कविता कहता रहूं #kavita #udasiyan #khwaab #jeewan #yqbaba #yqdidi #yourquotehindi #aprichit  YourQuote Baba YourQuote Didi
तुम बैठी  रहो सामने
और मैं कविता कहता रहूं
 
तेरी ज़ुल्फ़ों के छावं तले
अपनी उदासियां भूलता रहूं

कुछ कहूं तुम्हारी बातों पर
तुम्हारी आँखों पर कुछ कहूं

कुछ कहूं तुम्हारे होठों पर
तुम्हारे गालों पर कुछ कहूं

कुछ कहूं तुम्हारे बालों पर
तुम्हारी चाल पर कुछ कहूं

तुम मुस्कुराओं तो मैं पल भर में जी उठूं
अपने जीवन की राह में बस तुम्हारे संग चलूं


तुम बैठी रहो सामने
और मैं कविता कहता रहूं #kavita #udasiyan #khwaab #jeewan #yqbaba #yqdidi #yourquotehindi #aprichit  YourQuote Baba YourQuote Didi