तुम्हारी हर एक बात, मुस्कान, तस्वीर से इतनी मोहब्बत हो गई है, कि अगर कही किसी लड़की का ज़िक्र भी होता तो ख्याल तुम्हारे आता है, और मैं बन्दा अच्छा नहीं हूं अगर तुम हमारे साथ रही तुम भी बिगड़ जाओगी लेकिन ये इश्क़ ऐसा ही होता है कि तुम भी हमको छोड़कर किधर जाओगी और इस मोहब्बत के कारण ही अपनेआप को बदलने को सोच लिया ज़िन्दगी की हर कठिनाई से लडने को सोच लिया ताकि इतनी सफलता पा लू ये समाज की हर बात मेरी सफ़लता को देखकर छोटी हो जाए ।। और तुमको जिंदगी के सफ़र में हमसफ़र बनाना चाहता हूं लेकिन देखो फिल्लहाल तो एक मुलाक़ात भी नसीब में नहीं है क्या ही कर सकते है हा, बस तुमको हम ख्वाबों में देख सकते है और तारीफ में लिखना शुरू करू तो शब्द कम पर जाएंगे, और हो सके तो हमसे दूर रहना क्योंकि पता भी नहीं चलेगा मैं और तुम, कब हम बन जाएंगे - कुछ भी @राहुल अग्रवाल ©Rahul Agrawal तुम्हारी हर एक बात, मुस्कान, तस्वीर से इतनी मोहब्बत हो गई है, कि अगर कही किसी लड़की का ज़िक्र भी होता तो ख्याल तुम्हारे आता है, और मैं बन्दा अच्छा नहीं हूं अगर तुम हमारे साथ रही तुम भी बिगड़ जाओगी लेकिन ये इश्क़ ऐसा ही होता है कि तुम भी हमको छोड़कर किधर जाओगी