रूह-ए-अलीम वाकिफ है दिल की दास्ताँ से क्या कहे कि अलग ही है उनका अंदाज बेफिक्री का। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "अलीम" "aliim" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है सब कुछ जानने वाला, सर्वज्ञ, महाज्ञानी, ईश्वर का एक नाम एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है learned, wise, one of the epithets of God. अब तक आप अपनी रचनाओं में सर्वज्ञ शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द अलीम का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- ख़ुदा अलीम है हर शख़्स की बनावट का कहो नमाज़ियो सज्दे किए कि सर पटका