जिंदगी.. जिंदगी की भी एक अपनी कहानी हैं जिसमें सब साथ तो हैं पर कोई साथ नहीं, कहने को सब अपने हैं पर समय आने पर सब बेगाने हो जाते हैं, पहले कहते हैं हम साथ हैं हम साथ हैं पर ये तो हमारा बस बहम हैं, जिंदगी में अगर कुछ पाना ही चाहते हो तो केवल और केवल दुआएं पाओ, जिससे तुम केवल खुशी ही नहीं बहुत खुशी महसूस करोगे खुद को, हां एक बात और जिंदगी की राह में तुम जितना कम बोझ लेकर चलोगे (घमंड क्रोध ईर्ष्या जलन छल) आदि को जितना अपने से दूर रखोगे उतना ही सफर का आनंद लोगे, और हां यह अवश्य ध्यान रखना सदैव दूसरों की खुशी में खुद की खुशी ढूंढ़ो जिससे तुम ही नहीं तुम्हारे साथ आस-पास वाले व्यक्ति सब खुश होंगे, हमारी जिंदगी बहुत अनमोल हैं इसे ऐसे ही मत गवाहों कुछ ऐसा करो जिससे लोग तुम्हें तुम्हारे बाद भी महफिल में याद रखें।। (Rk.P)✍️ ©Pragati Rk Rawat #life #worldpostday #MyTopics #2020 #LostInNature #lifenote