Nojoto: Largest Storytelling Platform

ग़ज़ब सी दुनिया(लघुकथा) कैप्शन में पढ़िए👇🏻 एब्रोड

ग़ज़ब सी दुनिया(लघुकथा)
कैप्शन में पढ़िए👇🏻 
एब्रोड में हाल में ही शिफ़्ट हुए अपने बेटे-बहू से जी भर कर स्काइप पर बातचीत कर लेने के बाद मिसेज़ शर्मा( मिस्टर शर्मा को गुज़रे कोई 4-5साल हो गए थे) सोफे में धंस  गईं।थोड़ी ही देर बाद उन्होंने कॉफ़ी बनाई और कॉफी की चुस्कियां लेते  हुए कहा , “गज़ब की तरक्की की है टेलीकम्युनिकेशन ने. ….रियली इट्स ए रेव्यूलेशन ऑफ़ टेक्नोलॉजी….सो स्ट्रेंज !”

धीरे धीरे समय बीतता गया अब मिसेज़ शर्मा के बेटे बहु का कॉल आना कम होता गया, महीनें में बमुश्किल 1 से 2 दफ़ा बात हो जाती थी,  मिसेज़ शर्मा को भी अब एकाकीपन की आदत हो चुकी थी।

जून के महीनें में अचानक एक दिन राहुल शर्मा(शर्मा जी का इकलौता बेटा) के फ़ोन पर एक रिंग बजी, राहुल मीटिंग में था,उसने कॉल नज़रंदाज़ कर दिया, थोड़ी देर बाद उसी नंबर से फिर कॉल बजी राहुल ने झुंझलाहट में कॉल उठाया और बोला-"हेलो मैं मीटिंग में हूँ, बाद में कॉल करना"
उधर से पुलिसवाले ने जवाब दिया, मिस्टर राहुल मैं इंडिया से बोल रहा हूँ, आपकी माता जी की लाश मिली है जो सम्भवतः 15 दिन पहले दिवंगत हो गई थी, आज जब आसपास बदबू फैली तो लोगों ने दरवाज़ा खटखटाया, दरवाज़ा नही खुलने पर पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस ने दरवाज़ा तोड़ा तो अंदर मिसेज़ शर्मा की लाश पड़ी थी, लाश की स्थिति देखकर ही अंदाजा हो गया कि कई हफ़्ते पहले की है।
पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में खुलासा हो चुका की 15 दिन पहले हार्ट अटैक से उनकी मृत्यु हुई।और उन 15 दिनों में किसी ने उनका हालचाल नही पूछा, उधर राहुल सबकुछ सुन रहा था।
ग़ज़ब सी दुनिया(लघुकथा)
कैप्शन में पढ़िए👇🏻 
एब्रोड में हाल में ही शिफ़्ट हुए अपने बेटे-बहू से जी भर कर स्काइप पर बातचीत कर लेने के बाद मिसेज़ शर्मा( मिस्टर शर्मा को गुज़रे कोई 4-5साल हो गए थे) सोफे में धंस  गईं।थोड़ी ही देर बाद उन्होंने कॉफ़ी बनाई और कॉफी की चुस्कियां लेते  हुए कहा , “गज़ब की तरक्की की है टेलीकम्युनिकेशन ने. ….रियली इट्स ए रेव्यूलेशन ऑफ़ टेक्नोलॉजी….सो स्ट्रेंज !”

धीरे धीरे समय बीतता गया अब मिसेज़ शर्मा के बेटे बहु का कॉल आना कम होता गया, महीनें में बमुश्किल 1 से 2 दफ़ा बात हो जाती थी,  मिसेज़ शर्मा को भी अब एकाकीपन की आदत हो चुकी थी।

जून के महीनें में अचानक एक दिन राहुल शर्मा(शर्मा जी का इकलौता बेटा) के फ़ोन पर एक रिंग बजी, राहुल मीटिंग में था,उसने कॉल नज़रंदाज़ कर दिया, थोड़ी देर बाद उसी नंबर से फिर कॉल बजी राहुल ने झुंझलाहट में कॉल उठाया और बोला-"हेलो मैं मीटिंग में हूँ, बाद में कॉल करना"
उधर से पुलिसवाले ने जवाब दिया, मिस्टर राहुल मैं इंडिया से बोल रहा हूँ, आपकी माता जी की लाश मिली है जो सम्भवतः 15 दिन पहले दिवंगत हो गई थी, आज जब आसपास बदबू फैली तो लोगों ने दरवाज़ा खटखटाया, दरवाज़ा नही खुलने पर पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस ने दरवाज़ा तोड़ा तो अंदर मिसेज़ शर्मा की लाश पड़ी थी, लाश की स्थिति देखकर ही अंदाजा हो गया कि कई हफ़्ते पहले की है।
पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में खुलासा हो चुका की 15 दिन पहले हार्ट अटैक से उनकी मृत्यु हुई।और उन 15 दिनों में किसी ने उनका हालचाल नही पूछा, उधर राहुल सबकुछ सुन रहा था।