जिस दिन चांद ने देखा उसे जी भरकर, उस दिन चांद भी शरमा गया, जब ख़ूबसूरती देखी उसकी सूरज ने, तो ये देखकर सूरज भी गरमा गया, वो हुस्न का एक बहिता ऐसा झरना है, जिसे एक बार देखकर, हर कोई दुबारा देखने के लिए रुकता है, उसके हुस्न का यादु इस कदर चलता है, कि हुस्न देने वाला खुद खुदा भी उसके आगे झुकता है। #amar sardar #jazbaat_dil_ke #viral #trending #truelines #nojoto #hindishayaari Ãarshi Rajput Khushi Dahiya