लगता है अक्सर ऐसा कहीं कि देते-देते इम्तिहान-ए-ज़िन्दगी का साँसे न मिरी थम जायें, फुर्सत से सोचना कभी "श्री श्याम जी" कि तिरी रहमत के इंतजार में मेहन- ए-लम्हा इस "तरूणा" का न हो जाये, ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "मेहन" "mehan" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है तकलीफ़ें, कष्ट, कठिनाई एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है suffering, adversity, sadness. अब तक आप अपनी रचनाओं में कठिनाई शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द मेहन का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- क्यों होने लगे दिल में ये रंज-ओ-मेहन पैदा यूँ होने लगी मेरे सीने में जलन पैदा