एक ज़िन्दगी तिनका तिनका जज्बात का चुनता हु बेजान जिस्म में घरोंदा बुनता हु अंकुर दिल को उमंगो से पोषण करता हु नैनो को ख्वाबों से रोशन करता हु एक उम्र तक खुद को खामोश किया जा तुझको तेरा आगोश दिया क्या पा ना सका , क्या खा ना सका क्या दे ना सका , क्या ले ना सका क्या अर्थ रहा , क्या निरथर्क हुवा जीवन में सब कर्मरथ हुवा अब फिर से चक्रवयूह में जाना है भेद के चक्र को आना है जीवन परिवर्तन करना है तुझे , चल आगे बढ़ चलना है तुझे हां में ही हु ओहम , अजर अविनाशी ना समझ तो कंकर , समझा तो काशी.. #ohm #nirankarman #sunya #nojotohindi #nojotohaldwani #nojotohindi#nojotosayari #shayari #jnvians #life #mayajaal #mystry