ख़्याल मोहतबर है कि तू ख़्याल में है इल्म भी है तुझे दिल किस हाल में है सज़ा-ए-हिज़्र और रज़ा-ए-वस्ल मज़ा नियाज़ तुझसे किए इसरार में है चाँद! क़रार तुझे-मुझे मयस्सर ही नहीं लोग कहते बेक़रारी बहुत इस प्यार में है जो है मेरी ख़ामुशी तेरी मुस्कुराहट में ज़ाहिरा बात वो कहाँ किसी इज़हार में है फ़लक पे रोशन मेरी माहे मोहब्बत है सनम सुकूँ किसको भला तस्वीर के दीदार में है #toyou #yqlove #yqimages #yqmoonly #yqyouandme #yqlife #yqskies