Nojoto: Largest Storytelling Platform

सूरज की वो पहली किरण आशा की रौशनी लेकर आती है वो

सूरज की वो पहली किरण 
आशा की रौशनी लेकर आती है 
वो बिखरे अरमानो को पाने की 
चाह फिरसे दिल में जगाती है 

        सूरज की वो पहली किरण 
तूटे हुए सपनो के संग 
फिरसे जीना सिखाती है 
नये ख्वाबो को आयना दीखाती है 

       सूरज की वो पहली किरण 
इस जमी को चुमके आसमान 
 तक उडने का हौसला बढाती है
बीते हुऐ कल को भूलाकर 
जिंदगी में नया उजाला भर जाती है 

       सूरज की वो पहली किरण 
हौसले से ही उड़ान सीखाती है 
                              Jinal Patel #sapne #dreams #hosle_se_udan #nojoto 
#jinal_patel #surj_ki_kiran
सूरज की वो पहली किरण 
आशा की रौशनी लेकर आती है 
वो बिखरे अरमानो को पाने की 
चाह फिरसे दिल में जगाती है 

        सूरज की वो पहली किरण 
तूटे हुए सपनो के संग 
फिरसे जीना सिखाती है 
नये ख्वाबो को आयना दीखाती है 

       सूरज की वो पहली किरण 
इस जमी को चुमके आसमान 
 तक उडने का हौसला बढाती है
बीते हुऐ कल को भूलाकर 
जिंदगी में नया उजाला भर जाती है 

       सूरज की वो पहली किरण 
हौसले से ही उड़ान सीखाती है 
                              Jinal Patel #sapne #dreams #hosle_se_udan #nojoto 
#jinal_patel #surj_ki_kiran
jinalmalvaniya7391

jinal patel

New Creator