सूरज की वो पहली किरण आशा की रौशनी लेकर आती है वो बिखरे अरमानो को पाने की चाह फिरसे दिल में जगाती है सूरज की वो पहली किरण तूटे हुए सपनो के संग फिरसे जीना सिखाती है नये ख्वाबो को आयना दीखाती है सूरज की वो पहली किरण इस जमी को चुमके आसमान तक उडने का हौसला बढाती है बीते हुऐ कल को भूलाकर जिंदगी में नया उजाला भर जाती है सूरज की वो पहली किरण हौसले से ही उड़ान सीखाती है Jinal Patel #sapne #dreams #hosle_se_udan #nojoto #jinal_patel #surj_ki_kiran