उसे पहली डेट कह लो या कह लो पहली मुलाकात, वो पहली डेट और प्यारी सी मुलाकात थी बहुत खास, हाथों में हाथ और वो नजरों को मिलाने का अंदाज, वो कम समय में ढेरों सारी बात और था तो बस काफ़ी का इंतजार,जिससे था जुड़ा हमारी डेट का सबसे खास अहसास उसकी काफ़ी फीकी और मेरी काफ़ी की मिठास वाह!क्या गजब की थी बात जैसे वेटर भी जानता हो कि ये हो हमारी पहले डेट का ज़ज़्बात जिसे सिर्फ काफ़ी ने बनाया था खास कुछ ऐसी थी हमारी पहली डेट की मुलाकात।। #काल्पनिक #डेट #मुलाकात