Nojoto: Largest Storytelling Platform

दरबार ए ख़ालिक़ में दामन फैलाया,मिरी दुआओ मे जिक्र त

दरबार ए ख़ालिक़ में दामन फैलाया,मिरी दुआओ मे जिक्र तुम्हारा चला आया,
रहमत ए खुदा तेरे दर पर बरस जाये, मैंने इश्क़ ए इबादत में तुमको हैं पाया,
कुछ न हो बिन तेरे मेरा वजूद ए हमराही,मैंने महरूम ए मोहब्बत सा तुमको पाया,
अब मुसलसल ही चाहत ए दिल्लगी बढ़ रही हैं,मालूम है तेरा साथ नही हो पाया,

हर्फ़ ए दुआ इस दिल की बस तेरा साथ मुक्कमल हो जाये,
हरहलात में किताब ए जीस्त का हर सफ़हा तेरे नाम लिख जाये।
 Challenge -10...
#collabwithप्रेमलेखन #प्रेमलेखन 
#जिक्र_तुम्हारा 
👔- सभी लेखक अपनी रचना 6 लाईन में लिखे ।
👔- इस प्रतियोगिता का विजेता कल शाम 7 बजे टेस्टीमोनियल के माध्यम से घोषित किया जायेगा ।
👔- सभी ज्यादा से ज्यादा कोलब करें  ।
👔-धन्यवाद  ।।
#yqbaba #yqdidi  #YourQuoteAndMine
दरबार ए ख़ालिक़ में दामन फैलाया,मिरी दुआओ मे जिक्र तुम्हारा चला आया,
रहमत ए खुदा तेरे दर पर बरस जाये, मैंने इश्क़ ए इबादत में तुमको हैं पाया,
कुछ न हो बिन तेरे मेरा वजूद ए हमराही,मैंने महरूम ए मोहब्बत सा तुमको पाया,
अब मुसलसल ही चाहत ए दिल्लगी बढ़ रही हैं,मालूम है तेरा साथ नही हो पाया,

हर्फ़ ए दुआ इस दिल की बस तेरा साथ मुक्कमल हो जाये,
हरहलात में किताब ए जीस्त का हर सफ़हा तेरे नाम लिख जाये।
 Challenge -10...
#collabwithप्रेमलेखन #प्रेमलेखन 
#जिक्र_तुम्हारा 
👔- सभी लेखक अपनी रचना 6 लाईन में लिखे ।
👔- इस प्रतियोगिता का विजेता कल शाम 7 बजे टेस्टीमोनियल के माध्यम से घोषित किया जायेगा ।
👔- सभी ज्यादा से ज्यादा कोलब करें  ।
👔-धन्यवाद  ।।
#yqbaba #yqdidi  #YourQuoteAndMine