बारिश, सड़क और मेरी साइकल आज बात ही कुछ और थी बारिश, सड़क और मेरी साइकल इन तीनों की आज मुस्कान ही अलग थी शीतल हवाओं की महक थी आज सुखी हुई डाली को भी, कुछ तो खबर थी तीनों ही एक दूसरे से अनजान थे मगर कुछ रिश्ता बना था शायद इनमें वो पावन सा जल, नदी रूपी सड़क पर बहता जा रहा था जिसमें नाव सरीखी मेरी साइकल, आगे बढ़ रही थी #mycycle #life #memory #thought #nojoto #photography #barish #sadak #muskan