वोट करिये देश के लिए। संविधान बचाने के लिए। एफडीआई के खिलाफ। महंगाई, बेरोज़गारी के खिलाफ। वोट करिये रोहित, नजीब से लेकर गौरी लंकेश के इंसाफ के लिए। वोट करिये किसानों, मज़दूरों के लिए। वोट करिये प्राइवेटाइजेशन के खिलाफ। वोट करिये बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए। वोट करिये सम्मान और बराबरी के हक़ के लिए। वोट करिये महिलाओं, दलितों, पिछड़ों, के अधिकारों के लिए। वोट करिये सामाजिक न्याय के लिए। वोट करिये नफरत और घृणा की राजनीति के खिलाफ। वोट करिये साम्प्रदायिक शक्तियों को हराने के लिए। मेरा वोट मेरी ताक़त #voting #election #goforjustice #goforindia #longlivedemocracy #democracy