जिंदगी से शुरू हुई बात प्यार पर आ गई मुहब्बत की शुरुआत तकरार पर आ गई तकरार तुमको अब मेरी भाने लगेगी तेरी अहमियत भी तुझे समझाने लगेगी कभी गुस्सा तो कभी हम पर प्यार आएगा आकर मेरे जज्बात जब कोई तुम्हे बताएगा लेकिन तुम गम न करना मेरे दूर जाने का कोई बहाना ढूंढ लेना खुद को बहलाने का मैं खुश हो जाऊंगा महज यह बात सोचकर जो बात न समझा न सका तेरे साथ रहकर मेरे दूर जाने पर खुद तेरी समझ में आ गई जिंदगी से शुरू हुई बात प्यार पर आ गई