मेरी छोटी सी दुनिया की मै रानी हूँ, मै प्यार से लिखी गई एक कहानी हूँ।। Read in caption👇 मेरी छोटी सी दुनिया की मै रानी हूँ, मै प्यार से लिखी गई एक कहानी हूँ।। हाँ मैने हार को करीब से देखा है, पर उसके बाद जीतना भी सीखा है। सच है कि ख्वाब मेरे भी टूटे है, पर टूटे टुकडो मे भी दूसरों के गम बाँटे है। हाँ बीते कल का मेरा भी दुखद किस्सा है, पर भुला दिया वो जिंदगी का हिस्सा है।।