Nojoto: Largest Storytelling Platform

देखो कैसा पागल हूँ मैं खुद को पागल कहता हूँ खूब फ़ह

देखो कैसा पागल हूँ मैं
खुद को पागल कहता हूँ
खूब फ़हम की बातें कर
बच्चों सी हरकत करता हूँ
सारी तालीमें लेकर भी
घर पर तन्हा रहता हूँ
ज़िंदा हूँ हाँ जिंदा हूँ मैं
फिर क्यों मरता रहता हूँ
कह देता हूँ बिल्कुल वैसा
जैसा अंदर लिखता हूँ
तुम रखते हो छन्नी मुह पर
मैं सब यूँ कह देता हूँ
गलत सही या सही गलत
मैं तुमसे सब कुछ कहता हूं
तुम सही सही बस सही सही
की बातें मुझसे कहते हो
फिर पागल सी हरकत कर
मैं बहुत जोर चिल्लाता हूँ
और तुम चिल्ला चिल्ला कर
मुझको पागल कह देते हो.
मैं चुप होकर जाता हूँ जब
तुम जोर जोर चिल्लाते हो
मैं खुद को पागल कहता हूँ
तुम चुप होकर मुस्काते हो
देखो कैसा पागल हूँ मैं
खुद को पागल कहता हूं
खूब फ़हम की बातें कर
बच्चों सी हरकत करता हूँ. देखो कैसा पागल हूँ मैं.....
देखो कैसा पागल हूँ मैं
खुद को पागल कहता हूँ
खूब फ़हम की बातें कर
बच्चों सी हरकत करता हूँ
सारी तालीमें लेकर भी
घर पर तन्हा रहता हूँ
ज़िंदा हूँ हाँ जिंदा हूँ मैं
फिर क्यों मरता रहता हूँ
कह देता हूँ बिल्कुल वैसा
जैसा अंदर लिखता हूँ
तुम रखते हो छन्नी मुह पर
मैं सब यूँ कह देता हूँ
गलत सही या सही गलत
मैं तुमसे सब कुछ कहता हूं
तुम सही सही बस सही सही
की बातें मुझसे कहते हो
फिर पागल सी हरकत कर
मैं बहुत जोर चिल्लाता हूँ
और तुम चिल्ला चिल्ला कर
मुझको पागल कह देते हो.
मैं चुप होकर जाता हूँ जब
तुम जोर जोर चिल्लाते हो
मैं खुद को पागल कहता हूँ
तुम चुप होकर मुस्काते हो
देखो कैसा पागल हूँ मैं
खुद को पागल कहता हूं
खूब फ़हम की बातें कर
बच्चों सी हरकत करता हूँ. देखो कैसा पागल हूँ मैं.....