Nojoto: Largest Storytelling Platform

#सांवली चाय पता नही वो क्यों कहती थी की साँवले रं

#सांवली चाय

पता नही वो क्यों
कहती थी
की
साँवले रंग के कारण उसे नजर अंदाज़ करते है
फिर भला तुम्हे मेरा ये  रंग  दिखाई क्यों नही देता।। 

जरा गौर से देखकर मेंने कहा।। 

शायद प्यार के कारण...

#चाय पे चर्चा

तुम्हारे बताने पर
मैने अपनी पसन्दीदा चाय को पीते हुए उसे देखा
तो पता चला ।। 

अरे  ये  भी  तो  सांवली  है 
क्या  इससे  भी  तुम्हे  दिक्कत होगी।। 

खेर  हमे तो इश्क़ है छोरी
 ईब न ये सांवली चाय छुटेगी.... 
                                                                     Tj...

©Ek Khayal सांवली चाय...

#sharadpurnima
#सांवली चाय

पता नही वो क्यों
कहती थी
की
साँवले रंग के कारण उसे नजर अंदाज़ करते है
फिर भला तुम्हे मेरा ये  रंग  दिखाई क्यों नही देता।। 

जरा गौर से देखकर मेंने कहा।। 

शायद प्यार के कारण...

#चाय पे चर्चा

तुम्हारे बताने पर
मैने अपनी पसन्दीदा चाय को पीते हुए उसे देखा
तो पता चला ।। 

अरे  ये  भी  तो  सांवली  है 
क्या  इससे  भी  तुम्हे  दिक्कत होगी।। 

खेर  हमे तो इश्क़ है छोरी
 ईब न ये सांवली चाय छुटेगी.... 
                                                                     Tj...

©Ek Khayal सांवली चाय...

#sharadpurnima
ekkhayal2268

Ek Khayal

New Creator