##सफर ज़िन्दगी का## टूटता हुआ तारा कोई मन्नत पूरी होने की उम्मीद दे जाता है..... मुरझाता हुआ फूल लोगों को खुशबू दे जाता है.... गुजरता हुआ हर लम्हा अपने गुजर जाने का अहसास,और ढेर सारी अनमोल याद दे जाता है.... मानो किसी फरियादी को कोई अपना ही फ़रियाद दे जाता है.... पाना - खोना, हंसना - रोना,मिलना - बिछड़ना दस्तूर है ज़िन्दगी का.... को ज़िन्दगी में प्यार तो कोई अपने प्यार में ही पूरी ज़िन्दगी दे जाता है...... ©rekha charan #safar #Zindagi #Ka #anmol #yad #Friyad #WorldEmojiDay2021