इश्क़ में तेरे इश्क में तेरे हम खुद को है भूला दिये, ओर जो तुम एक आवाज लागए, हम दौड़े चले तेरे पास आए, अब तो बस तेरा ही खुमार इस दिल में लगा है, एक नशा सा तेरा मुझ पे जो चढ़ा है, हर पल बस तेरा ही जिक्र इन पन्नों पे होता है, तेरा ही इंतजार दिल हर लम्हा करता है। ©Saroj Bala (Nitu Mehta) #इश्क_में_तेरे #dilkibaat