Nojoto: Largest Storytelling Platform

सर्द रिश्तों में पिघलना दूरियों की आँच में जम जान

सर्द रिश्तों में पिघलना 
दूरियों की आँच में जम जाना तेरा 
ऐ जिंदगी !

सफर बरसों का
बस कुछ चंद कदमों में गुज़र जाना तेरा 
ऐ जिंदगी !

हर सुबह के आने तक
वो मीलों लम्बी रात को सुलगाना तेरा 
ऐ जिंदगी !

इन मुसाफिर कदमों का चलना 
और हर मोड़ पर मंजिलें बदलते चले जाना तेरा 
ऐ जिंदगी !

कैसे लिखूँ 
मेरे हर हर्फ में स्याही बन उतर आना तेरा 
ऐ जिंदगी !

-Meenakshi Sethi #wingsofpoetry 



 #wingsofpoetry 
#366days366quotes 
#writingresolution 
#day62 
#yqdidi 
#yqbaba
सर्द रिश्तों में पिघलना 
दूरियों की आँच में जम जाना तेरा 
ऐ जिंदगी !

सफर बरसों का
बस कुछ चंद कदमों में गुज़र जाना तेरा 
ऐ जिंदगी !

हर सुबह के आने तक
वो मीलों लम्बी रात को सुलगाना तेरा 
ऐ जिंदगी !

इन मुसाफिर कदमों का चलना 
और हर मोड़ पर मंजिलें बदलते चले जाना तेरा 
ऐ जिंदगी !

कैसे लिखूँ 
मेरे हर हर्फ में स्याही बन उतर आना तेरा 
ऐ जिंदगी !

-Meenakshi Sethi #wingsofpoetry 



 #wingsofpoetry 
#366days366quotes 
#writingresolution 
#day62 
#yqdidi 
#yqbaba