Nojoto: Largest Storytelling Platform

इतने साल हो गए है मगर तुम जैसा मुझे कोई समझ नही पा

इतने साल हो गए है मगर तुम जैसा मुझे कोई समझ नही पाया है ऐसा नहीं है कि लोगो की कोई कमी है हम साथ मे हस्ते गाते मुस्कुराते है मगर फिर भी लोग आज तक समझ नही सके है ये की गुस्से मे मै अब बहुत कुछ नही कहती मुस्कुराने के बहाने ढूँढती हू  जब कोई गलती करती हूँ तो इतना guilt होता है मुझे कि अपनी बात नही कह पाती हू 
सच कहु तो दोस्त है मेरे मगर तुम जैसा नही जो मेरी बातो को सुनता है बाते सुनाता नही जो मुझे मेरी बात सुने बिना judge नही करता जो रात के किसी भी पहर में मेरे साथ खड़ा है जिसे पता है कि मै लाख बोल लू मगर गलती पर sorry बोलना मेरे लिए बहुत tough ho जाता है ये मेरा ego नही guilt है जो मुझे बस अंदर ही अंदर खा जाता हैं।। 
एक तुम ही तो जिसे पता है कि मेरे लिए लिखना मेरी हर दर्द का मरहम है, 
हाँ एक तुम ही तो हो।

©Shira #nojototurn5

#NojotoTurns5
इतने साल हो गए है मगर तुम जैसा मुझे कोई समझ नही पाया है ऐसा नहीं है कि लोगो की कोई कमी है हम साथ मे हस्ते गाते मुस्कुराते है मगर फिर भी लोग आज तक समझ नही सके है ये की गुस्से मे मै अब बहुत कुछ नही कहती मुस्कुराने के बहाने ढूँढती हू  जब कोई गलती करती हूँ तो इतना guilt होता है मुझे कि अपनी बात नही कह पाती हू 
सच कहु तो दोस्त है मेरे मगर तुम जैसा नही जो मेरी बातो को सुनता है बाते सुनाता नही जो मुझे मेरी बात सुने बिना judge नही करता जो रात के किसी भी पहर में मेरे साथ खड़ा है जिसे पता है कि मै लाख बोल लू मगर गलती पर sorry बोलना मेरे लिए बहुत tough ho जाता है ये मेरा ego नही guilt है जो मुझे बस अंदर ही अंदर खा जाता हैं।। 
एक तुम ही तो जिसे पता है कि मेरे लिए लिखना मेरी हर दर्द का मरहम है, 
हाँ एक तुम ही तो हो।

©Shira #nojototurn5

#NojotoTurns5
rg6676496806594

Shira

New Creator