इतने साल हो गए है मगर तुम जैसा मुझे कोई समझ नही पाया है ऐसा नहीं है कि लोगो की कोई कमी है हम साथ मे हस्ते गाते मुस्कुराते है मगर फिर भी लोग आज तक समझ नही सके है ये की गुस्से मे मै अब बहुत कुछ नही कहती मुस्कुराने के बहाने ढूँढती हू जब कोई गलती करती हूँ तो इतना guilt होता है मुझे कि अपनी बात नही कह पाती हू सच कहु तो दोस्त है मेरे मगर तुम जैसा नही जो मेरी बातो को सुनता है बाते सुनाता नही जो मुझे मेरी बात सुने बिना judge नही करता जो रात के किसी भी पहर में मेरे साथ खड़ा है जिसे पता है कि मै लाख बोल लू मगर गलती पर sorry बोलना मेरे लिए बहुत tough ho जाता है ये मेरा ego नही guilt है जो मुझे बस अंदर ही अंदर खा जाता हैं।। एक तुम ही तो जिसे पता है कि मेरे लिए लिखना मेरी हर दर्द का मरहम है, हाँ एक तुम ही तो हो। ©Shira #nojototurn5 #NojotoTurns5