Nojoto: Largest Storytelling Platform

यादों की धुंध में , मुस्कुराती हुई एक याद नज़र आई ।

यादों की धुंध में ,
मुस्कुराती हुई एक याद नज़र आई ।
याद थी स्कूल के  दिनों की,
 यारों के संग निभाई यारी की ।
उन खट्टे मीठे लम्हों की ,
उस बेमतलब वाली दोस्ती की ।
यादों की धुंध में,
एक झलक नजर आई ,
उन पलों की,
जो कभी दिन का हिस्सा हुआ करती थी,
 मगर आज बनकर रह गई है,
बस बात 
"उन दिनों की" !



 #NojotoQuote #nojoto #nojoto_hindi #kavita #bachpan_ki_yaad #baat_un_dino_ki
यादों की धुंध में ,
मुस्कुराती हुई एक याद नज़र आई ।
याद थी स्कूल के  दिनों की,
 यारों के संग निभाई यारी की ।
उन खट्टे मीठे लम्हों की ,
उस बेमतलब वाली दोस्ती की ।
यादों की धुंध में,
एक झलक नजर आई ,
उन पलों की,
जो कभी दिन का हिस्सा हुआ करती थी,
 मगर आज बनकर रह गई है,
बस बात 
"उन दिनों की" !



 #NojotoQuote #nojoto #nojoto_hindi #kavita #bachpan_ki_yaad #baat_un_dino_ki
alkajha3821

Alka Jha

New Creator