"शाम हसीन एक सुकून लेकर आती है, फुर्सत के खुशनुमा पल लेकर आती हैं" "शाम हसीन एक सुकून लेकर आती है, दिलों में सुकून आसमां में रंगों को लाती है" "शाम हसीन एक सुकून लेकर आती है खो जाऊं जिसमें मैं कुछ ऐसे पल लाती है" "शाम हसीन एक सूकून लेकर आती है ये मुझको मेरे पास लेकर आती है " #eveningbeauty #beauty #sky #poemnew