पार्ट 1 #मुश्किल है... बहुत मुश्किल है #स्त्री-पुरुष का #मित्र होना। मुश्किल है #जवाब देना, लोगों के मन में उठते #सवालों का, चेहरों पे तैरती कुटिल मुस्कानों का और दबी हुई जुबानों का। मुश्किल है एक साथ #तस्वीर खिंचवाना, उसे #फ्रेम में मड़वाना और फिर दीवार पर टँगाना। मुश्किल है एक #तख़्त पर बैठ पाना खुली सड़क पर दूर तक चल पाना और खुलकर #ठहाके लगाना। मुश्किल है... मुश्किल है. #वक़्त-बे-वक़्त बतियाना बे-वजह मिल पाना भीड़ में #आवाज़ लगाना और हाथ के इशारे से बुलाना। मुश्किल है ♥️❤️ ©Rihan khan #Memes