White नफ़्सियाती जिस्मानी तबीयत की तोहमत बताकर, वो रूखसती कर गए मुझे गुनाहों का सर ताज़ लगाकर... मुझे बेदर्दी से ख़्वाब मारने वाला कातिल बताकर , वो जीत गए ये जंग भी बिन हांथ लगाके... जायज़ हक़ से साथ थी जकात की क़ीमत पर नहीं , पर वो ज़ाहिर कर गए इश्क़ की औकात हर दफा सताकर... ©Deepanshi Srivastava #इश्क #इश्क_में_हारी