सद्बुद्धि नेक विचार हो, खुशियों से भरा संसार हो। तम जीवन के छंट जाएं, जन जीवन में उजियार हो। ईर्ष्या द्वेष पाप मुक्त हों, न कलुषित कभी विचार हो। जात पात न भेद भाव हो, सब में परस्पर प्यार हो। ऐसा पावन प्रकाश पर्व, यह दीवाली का त्यौहार हो। हे राघव मेरी लाज रखो, सबका ऐसा व्यवहार हो। आया शरण तेरी भगवान, 'मन' विनती स्वीकार हो। इस पटल पर उपस्थित सभी सुधिजनों को पावन प्रकाश पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।✨🌿🌿 #मौर्यवंशी_मनीष_मन #दीवाली #प्रकाशपर्व