//युवाओं का जीवन// मस्ती भरा है जीवन हमारा, कभी यहाँ तो कभी वहाँ गुजारा। दोस्तों के साथ मूवी देखने, अक्सर कॉलेज से हमने बंक मारा। चिलचिलाती धूप में भी, अक्सर क्रिकेट के मैदान में छक्का मारा। उड़ते परिंदे हम इस नील गगन के, मौज मस्ती है अधिकार हमारा। देश की युवा शक्ति बनकर हमने, अक्सर समाज को भी दिया सहारा। एकजुटता की मिसाल पेश कर, अक्सर हमने समाज का रूप सुधारा। गरीबों का मसीहा, जरूरतमंदों का सहारा, हर युवा भाई हमारा। देश की ख़ातिर जान की बाजी लगाकर, हमने कितनों का जीवन संवारा। अपनी मिट्टी, अपना देश, इस संसार में है हमको सबसे प्यारा। युवाओं का जीवन संघर्ष भरा है, फिर भी है पहले देश हमारा। कोई डॉक्टर, कोई सिपाही, कोई सैनिक है युवा भाई हमारा। देश की ख़ातिर जान गँवाकर, युवाओं ने अपना जीवन है बारा। युवाओं का जीवन (#kkयुवाओंकाजीवन) 23 अप्रैल 2021 मस्ती भरा है जीवन हमारा, कभी यहाँ तो कभी वहाँ गुजारा। दोस्तों के साथ मूवी देखने, अक्सर कॉलेज से हमने बंक मारा। चिलचिलाती धूप में भी, अक्सर क्रिकेट के मैदान में छक्का मारा। उड़ते परिंदे हम इस नील गगन के, मौज मस्ती है अधिकार हमारा।