अब के बरस तुझे धरती की रानी कर देंगे गाजियाबाद में फिल्म 🎬 जगत के मशहूर गीतकार देश भक्त कवि श्रेष्ठ श्री Santosh Anand जी का बहुत बहुत अभिनंदन "पुस्तक लोकार्पण सम्मान वितरण एवं काव्य समारोह" दिनांक ➡️ 16 जून दिन रविवार 2019 समय ➡️ शाम 6:00 बजे से स्थान ➡️ कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज ऑडिटोरियम मोहन नगर गाजियाबाद मुख्य अतिथि श्री अतुल गर्ग राज्य मंत्री भाजपा गाज़ियाबाद उत्तर प्रदेश मुख्य अतिथि श्रीमती आशा शर्मा एमएलए गाजियाबाद आमंत्रित कविगण 🌹🙏 कवि श्रेष्ठ श्री संतोष आनंद जी आदरणीय श्री डॉ कुंवर बेचैन जी श्रीमती ममता कालिया जी डॉक्टर विक्रम सिंह जी अवधेश कुमार मिश्र जी प्रधान संपादक पुस्तक लोकार्पण समारोह तथा श्री संतोष आनंद जी के कवि सम्मेलन में आप सभी परम मित्र सादर आमंत्रित हैं मेरी आप सभी परम मित्रों से रिक्वेस्ट है की कवि सम्मेलन में पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं मेरी श्री संतोष आनंद जी से पहली मुलाकात 15 अगस्त 2016 को गाजियाबाद में हुई थी 3 वर्ष बाद रविवार को महान कवि श्रेष्ठ श्री संतोष आनंद जी से मेरी दूसरी मुलाकात होगी ये मेरा परम सौभाग्य है आइएगा जरूरु दोस्तों 🌹🙏 भोजन प्रसाद ग्रहण रात्रि 10:00 बजे अब के बरस तुझे धरती की रानी कर देंगे गाजियाबाद में फिल्म 🎬 जगत के मशहूर गीतकार देश भक्त कवि श्रेष्ठ श्री Santosh Anand जी का बहुत बहुत अभिनंदन "पुस्तक लोकार्पण सम्मान वितरण एवं काव्य समारोह" दिनांक ➡️ 16 जून दिन रविवार 2019