Nojoto: Largest Storytelling Platform

देर तक तकते रहे राह तेरी, हम वहीं जिस डगर पे छोड

देर तक तकते रहे 
राह तेरी, हम वहीं 
जिस डगर पे छोड़ा था 
तुमने हमें तन्हा कहीं 

मयूश होके लौट आऐ 
उस डगर से हम मगर 
पीछे तो मंजिल है नहीं
अब हम भला जाएँ किधर 

क्या है अभी बाकी बची ? 
जिंदगी मेरी कहीं 
मेरी धडकनों में आज भी 
तू ही धड़कती है वहीं 

रात भर रोते रहे 
हम तुम्हारी याद में 
क्यूँ छोड़ा था तुमने हमें 
उस बीच भंवर मँझदार में  #lovequote #dagar #jindgi #yourquotebaba #yourquotedidi #yourquotediary #feelings 
 #yourquotehindi
देर तक तकते रहे 
राह तेरी, हम वहीं 
जिस डगर पे छोड़ा था 
तुमने हमें तन्हा कहीं 

मयूश होके लौट आऐ 
उस डगर से हम मगर 
पीछे तो मंजिल है नहीं
अब हम भला जाएँ किधर 

क्या है अभी बाकी बची ? 
जिंदगी मेरी कहीं 
मेरी धडकनों में आज भी 
तू ही धड़कती है वहीं 

रात भर रोते रहे 
हम तुम्हारी याद में 
क्यूँ छोड़ा था तुमने हमें 
उस बीच भंवर मँझदार में  #lovequote #dagar #jindgi #yourquotebaba #yourquotedidi #yourquotediary #feelings 
 #yourquotehindi
ankitpathak4352

Ankit Pathak

New Creator