सवालों की लहर उठेगी तेरे समन्दर में भी कभी, तू जवाब देने की हिम्मत तो रख, वो हामी भरेगी तेरे इक़रार की सच्चाई देख कर, तू गुलाब देने की हिम्मत तो रख। रात के अंधेरे में भी यकीं से तेरे साथ चलेगी वो, तू महताब देने की हिम्मत तो रख, मिट जाएँगे ये इज़्ज़त से खिलवाड़ करने वाले, तू हिसाब देने की हिम्मत तो रख। ©viJAY She's our responsibility not an asset. महताब - चाँद (moon) #Stoprape #againstrape #youthagainstrape #rapeisacrime #changethinking #ChangeTheMentality