*✍🏻“सुविचार"*📝 🖊️ *“7/3/2022”*🖋️ 📘 *“सोमवार”*🌟 आपके “जीवन” में कोई ना कोई ऐसा होगा जो आपको बिल्कुल नहीं “भाता”,जो कदाचित “अधर्मी” होगा या फिर “नीच बुद्धि” वाला होगा परंतु उससे “अपशब्द” कह देने से उसमें “परिवर्तन” तो नहीं आता और उसकी “मानसिकता” भी नहीं बदलती, और फिर इस “मन” में “प्रतिकार की भावना” जागृत हो जाती है, “द्वेष की भावना” जागृत हो जाती है और कुछ नहीं, इसलिए इन “शब्दों” पर नियंत्रण रखिए, इस “वाणी” पर नियंत्रण रखिए, “श्रेष्ठ” से भी “श्रेष्ठ व्यक्ति” को भी “सावधान” रहना पड़ता है क्योंकि इन “शब्दों” का प्रयोग महत्वपूर्ण ना हुआ, तो आजीवन “निःशब्द” रह जाते है लोग, तो इस “वाणी” को “शुभ” रखिए और “वाणी” में “मधुरता” और “प्रेम” भी रखिए,और उनके सामने “बातें” करने से कोई फायदा नहीं जिन्हें “श्रेष्ठ बातों” का बिल्कुल भी पता नहीं होता, इसलिए आपका “चुप” रहना ही सही है *“अतुल शर्मा”*✍🏻 ©Atul Sharma *✍🏻“सुविचार"*📝 🖊️ *“7/3/2022”*🖋️ ✨ *“सोमवार”*🌟 #“जीवन” #“अधर्मी”