कई बार मैंने यह सोचा क्या किस्मत का था धोखा मेरा यार था कोई फरेबी मंजिल थी उसका मौका मेरा प्यार भरा दिल तोड़ गया मेरा रहबर मुझको छोड़ गया वो मंजर और वो रस्ते अब भी है मुझ पर हंसते कहते थे जिन्हें हम हीरे वादे निकले वो सस्ते उसी राह से रास्ता मोड़ गया मेरा रहबर मुझको छोड़ गया #yqbaba #yqdidi #yqbhaijan #shayari #kavita #पुरानीराहें