बचपन और शैतानी ''बचपन की यादों को हम भूल नहीं पाते, चाह कर भी हम उस दिन को वापस ला नहीं पाते, अगर याद करता है अपने बचपन की शैतानी को तो ये दिल रो पड़ता है, जब देखते है किसी बच्चे की शैतानी करते हुए तो हमारा दिल भी हंस पड़ता है, ना होती थी हमें कोई चिंता और नहीं होता था किसी बात का था डर क्यूंकि करते थे हर वक़्त माता पिता अपने से ज़्यादा हमारी फ़िकर, वो रिक्शेवाले का रोज़ आकर घर के बाहर आवाज़ लगाना, फिर कोई ना कोई अच्छा बहाना करके स्कूल ना जाना, स्कूल मिस हो जाता हमे कोई गम नही होता था जब तक नही देख लेता शक्तिमान का एपीसोड तब तक टीवी से नज़र नहीं हटती थी, भुला नहीं सकता बचपन से जुड़े हर लम्हों को, क्यूंकि इन्हीं लम्हों को याद करके अपने आप को खुश रखता हूँ, लौटा दे हमें बचपन के दिन बस यही फरियाद रब से करता हूं'' #बचपन #शैतानी #कविदर्शन #स्वसंकलन #नोजोटो।।