आए जब जब भी मुझे याद तेरी, तुम्हे याद करके भीतर ही मुस्कुराता हूं मैं..! याद आएं जब तेरे संग बिताए लम्हे, बस चुपचाप चुपके से आंसू बहाता हूं मैं..! तेरे भेजे हुए खतों को पढ़ कर के, कभी कभार सिगरट के कश लगाता हूं मैं..! कह नहीं पा रहा तुम ही समझ जाओ, सच में तुम्हे दिलों जान से चाहता हूं मैं..! जेसीपी जसवीर 9872812115 #याद_तेरी