प्यादो के हाथ में सत्ता है,राजा अपनो से डर गया, ऊपरवाले देख तेरा शतरंज कैसा बिखर गया..!! सोची समझी चाल है या बिन सोचे खेल रहा है तू, लगता तेरा खुद के आगे हर प्रयास सिफ़र गया, ऊपरवाले देख तेरा शतरंज कैसा बिखर गया..!! ऊँटों ने कुछ किया नहीं, घोड़े भी कुछ कर न सके, रानी भी पीछे हो ली,काला प्यादा जिधर गया, ऊपरवाले देख तेरा शतरंज कैसा बिखर गया..!! सबने जाल बिछा दिया, "मतवाला" खुद को बना लिया, चाल किसी की काम न आई,वजीर बेचारा मर गया, ऊपरवाले देख तेरा शतरंज कैसा बिखर गया..!! #दुनिया के खेल और #शतरंज के खेल में ज़्यादा अंतर नहीं होता.... #udquotes #udghazals #प्यादे #राजा #वजीर